चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस ने चोरी की घटना का खुलासा करते हुये शिवपुर तिराहा से महन्त लाल पुत्र पत्ती लाल निवासी ग्राम मनकुवांर को चोरी की पायल, करधनी, हसुली, तीन सोने के लाकेट बरामद किया है। बताया गया कि 17 दिसम्बर को थाना क्षेत्र के मनकुवार गांव के सन्तोष कुमार पुत्र बेन्दुल ने थाने में
![]() |
पुलिस गिरफ्त में चोर। |
सूचना दी कि महन्त लाल ने घर में घुसकर बक्से का ताला तोड सोने, चांदी के जेवरात चोरी कर ले गया है। जिस पर मामला दर्ज कर प्रभारी निरीक्षक गुलाब त्रिपाठी ने शीघ्र खुलासा के निर्देश दिए। एसआई दिनेश कुमार पाण्डेय ने टीम के साथ चोर को गिरफ्तार कर माल बरामदगी किया है।
No comments:
Post a Comment