काला कानून वापस लेने तक जारी रहेगा अनिश्चितकालीन धरना
फतेहपुर, शमशाद खान । केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा लाये जा रहे कृषि कानून को लेकर बिन्दकी नगर के ललौली चैराहा में कांग्रेस के समर्थन से चल रहे किसानों का अनिश्चितकालीन धरना जब पुलिस ने खत्म करा दिया तो किसानों ने नहर कालोनी आकर डेरा डाल दिया। जिला पंचायत सदस्य एवं किसान बबलू कालिया ने कहा कि काला कानून वापस लेने तक अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा।
![]() |
अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे किसान। |
जिला पंचायत सदस्य बबलू कालिया के नेतृत्व में नहर कालोनी परिसर में किसान इकट्ठा हुए और काले कानून के विरोध में अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। धरने के दौरान किसान बीच-बीच में जमकर नारेबाजी करते रहे और कृषि कानून वापस लेने की मांग कर रहे थे। इस मामले में जिला पंचायत सदस्य बबलू कालिया तथा ओम प्रकाश गिहार ने कहा कि वह लोग कृषि कानून के विरोध में दिल्ली में किसानों द्वारा किए जा रहे आंदोलन के समर्थन में अनिश्चितकालीन धरना चल रहा है। केंद्र सरकार को अहंकार त्याग कर किसान विरोधी कृषि कानून वापस लेना होगा। हर हाल में सरकार को झुकना होगा। दोनों नेताओं ने कहा कि जब तक काला कानून वापस नहीं लिया जाता तब तक यह अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा। इस मौके पर नितिन सिंह, वीरेन्द्र पटेल, मनीष पटेल, राजेश जाटव, भानू पटेल, सुशील कालिया, सैलाब सिंह, गोरे आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment