चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। प्रयागराज झांसी खण्ड स्नातक विधान परिषद चुनाव परिणाम आते ही सपा के खेमें में खुशी की लहर दौड़ गई। जिलाध्यक्ष की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने हाथों में झण्डा-बैनर लेकर पटाखे दागे। एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया।
खुशियां मनाते सपाई।
शुक्रवार को प्रयागराज झांसी खण्ड स्नातक विधान परिषद के चुनाव परिणाम आने पर सपा प्रत्याशी डा मान सिंह यादव विजयी घोषित हुए। इस पर जिलाध्यक्ष अनुज सिंह यादव की अगुवाई में सपाईयों ने झण्डा लेकर विजय जुलूस पार्टी कार्यालय से निकाला। पटाखे दागकर खुशियों का इजहार किया। इस दौरान एक-दूसरें को मिष्ठान खिलाया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा की ये नैतिक हार है। आगामी विधानसभा चुनाव में जनता मुंहतोड जवाब देगी। इस मौके पर मो गुलाब खां, साहबलाल द्विवेदी, नरेन्द्र यादव, शेरा यादव, मो रसीद उर्फ चीनी भाई, अरशद खान, मो निजाम सिद्दीकी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment