बाकरगंज से चौगलिया मार्ग पर लगी बैरीकेटिंग हटवाने की मांग
कैंची मोड़ पर पूर्व की भांति लगवाया जाये बैरियर
फतेहपुर, शमशाद खान । शहर सहित प्राइवेट बस वाले मार्गों पर यातायात की समस्या को लेकर जिला उद्योग व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने गुरूवार को पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की। व्यापारियों ने बाकरगंज से चैक बाजार वाले मार्ग पर लगी बैरीकेटिंग को जहां हटवाने की मांग की वहीं कैंची मोड़ पर पूर्व की भांति बैरियर लगवाये जाने की आवाज उठायी।
![]() |
एसपी को ज्ञापन देने जाते व्यापार मण्डल के पदाधिकारी। |
जिला उद्योग व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष रवि प्रकाश दुबे व जिलाध्यक्ष फरहत अली सिद्दीकी की संयुक्त अगुवई मंे व्यापारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। जहां एसपी सतपाल अंतिल से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया गया कि शहर के मुख्य मार्ग बाकरगंज चैकी के ठीक सामने चैगलिया मार्ग को सुबह छह बजे से बंद करने के कारण चैक बाजार व कई मुहल्ले यातायात से प्रभावित रहते हैं जबकि बैरीकेटिंग के अगल बगल फलों के दर्जनों ठेले खड़े रहते हैं। बाकरगंज चैराहा भी जाम की स्थिति से जूझता रहता है। अंदर के कई मुहल्लों की सैकड़ों कारे पीलू तले चैराहे से गुजरती हैं। जिससे दूसरी तरफ भी जाम रहता है। शहर से दस बीस किलोमीटर दूर गांव से आने वाले ग्राहकांे को अंदर कार न घुसने की वजह स बाजार भी प्रभावित रहती है। मांग की गयी कि इस बैरियर को तत्काल हटवाया जाये। इसके साथ ही बिन्दकी वाया कुंवरपुर मार्ग पर भारी वाहन लोड व खाली चलने के कारण मार्ग जर्जर हो रहा है। जबकि इस मार्ग पर भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित है। पहले इस मार्ग पर बैरियर लगा था लेकिन वर्तमान में इसे हटवा दिया गया है। पूर्व की भंाति इस मार्ग पर बैरियर लगवाया जाये। इस मौके पर अरूण कुमार सोनी, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, अनवार सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment