वर्चुअल नियुक्ति पत्र सौंप सीएम ने कई जनपदों के शिक्षकों से की बातचीत
फतेहपुर, शमशाद खान । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये जहां द्वितीय फेस मंे प्रदेश के नवनियुक्त 36590 शिक्षकों को वर्चुअल नियुक्ति पत्र वितरित किये वहीं जनपद में अयाह-शाह विधायक, भाजपा जिलाध्यक्ष समेत प्रशासनिक अधिकारियों ने एक शिक्षक को नियुक्ति पत्र सांैपा।
बताते चलंे कि शनिवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के द्वितीय फेस में 36590 नवनियुक्त शिक्षकों को वर्चुअल नियुक्ति पत्र वितरित किये और जनपद हरदोई, रामपुर, महोबा, बदांयू आदि में शिक्षकों से बात की। मुख्यमंत्री ने नवनियुक्त शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि विभिन्न चुनौती का सामना करते हुए 69000 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया सम्पन्न की गयी है। प्रदेश सरकार ने अभी तक पारदर्शिता के साथ 3.50 लाख सरकारी नौकरी दी है। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि जिन विद्यालयों में नियुक्त हो वहाँ हर वर्ग के छात्रों को अच्छी व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ईमानदारी के साथ दें। अच्छी शिक्षा की आधारशिला से प्रदेश
![]() |
नवनियुक्त शिक्षक को नियुक्ति पत्र सौंपते जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी। |
व देश मजबूत होगा और विकास के पथ पर अग्रसर होगा। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि नवनियुक्त शिक्षकों को नई शिक्षा नीति की बुकलेट प्रदान की जाए ताकि अध्ययन करके आसानी से शिक्षा दे सके। उन्होंने कहा कि पाठ्यक्रम का सरलीकरण किया जाय ताकि बच्चे आसानी से समझ लें। इसी क्रम में जनपद में विधायक अयाह शाह विकास गुप्ता एवं भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा, जिलाधिकारी संजीव सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश द्वारा कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी में नवनियुक्त शिक्षक आलोक कुमार सिंह को नियुक्ति पत्र वितरित सौंपा। इस अवसर पर बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेन्द्र प्रताप सिंह, जिला सूचना अधिकारी आर0एस0 वर्मा उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment