फिरोजाबाद, विकास पालीवाल । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि राज्य के अंदर संगठनात्मक बैठक में चल रही हैं । संगठन की मजबूती के लिए इन बैठकों का आयोजन किया जा रहा है । बूथ स्तर का संगठन मजबूत करने के लिए मंडल प्रभारियों को निर्देश दिए जा रहे हैं । उन्होंने कहा कि केंद्र में मोदी तथा प्रदेश में योगी के नेतृत्व में प्रदेश विकास की तरफ अग्रसर है। उन्होंने कहा कि सोमवार को आगरा में मेट्रो की आधारशिला रखी जा रही यह सब विकास की गंगा को दर्शाने वाला कार्य है ।
प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा के एमएलसी के चुनाव में भाजपा ने 9 प्रत्याशी उतारे थे जिनमें से छह प्रत्याशियों की जीत हुई है । उन्होंने स्नातक एवं शिक्षक मतदाताओं को बधाई दी। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मीडिया व मतदाताओं के कारण एमएलसी की सीट पार्टी द्वारा प्रदेश में जीती है । प्रदेश अध्यक्ष से जब किसान आंदोलन के विषय में सवाल किया गया, तो उनका कहना था कि सरकार किसानों से बात कर रही है । मोदी गरीबों किसानों के साथ है । किसानों को कृषि नीति को समझना चाहिए । यदि कहीं उन्हें गड़बड़ी लगती है तो मंत्रियों के साथ बैठकर चर्चा करें तथा उनको सुझाव दें । वार्ता के दौरान जिलाध्यक्ष मानवेंद्र प्रताप सिंह लोधी, शिकोहाबाद नगर अध्यक्ष विशाल गुप्ता, टूंडला के पूर्व विधायक शिव सिंह चक, अविनाश सिंह भोले, अवनीश गुप्ता ( चैयरमैन ), अवधेश पाठक, नागेंद्र सिंह मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment