सड़क की हालत भी हुयी जर्जर, विभाग नहीं दे रहा ध्यान
धाता-फतेहपुर, शमशाद खान । कस्बे में पेयजल के दूषित होने से संक्रामक बीमारी फैलने की आशंका है। जल सप्लाई की मेन लाइन पाइप के सड़क के भीतर फटने से पानी लगातार रिस कर सडक में आ रहा है। जिससे पाइप का पानी भी दूषित हो रहा है और सडक बडे़ बडे़ गड्ढे में तबदील हो गई है। पिछले कई दिनों से सप्लाई लाइन के फटे होने के बाद भी इस तरफ निगम के जल आपूर्ति विभाग का इस ओर ध्यान नहीं गया है।
बताते चलें कि कस्बे के पुरानी बजार नारा रोड इंगलिश प्राईमरी के पास सड़क के बीचो-बीच जल निगम की पाइप फट गई है। इससे प्रतिदिन जब पानी की आपूर्ति होती है तो सड़क पर पानी फैल जाता है और सड़क के बीचो-बीच करीब तीन फिट गड्ढा हो गया है। इसमें आए दिन लोग गिर चोटहिल हो रहे हैं। सड़क पर चल रहे ओवरलोड
![]() |
कस्बे के अंदर मार्ग पर भरे पानी का दृश्य। |
वाहनों के कारण जल निगम का पाइप फट गया है। इसके चलते जगह-जगह पानी रिस कर सड़क पर बह रहा है लेकिन किसी का ध्यान इस धंसी हुई सड़क पर नहीं पहुंचता। इससे लोगों में रोष है। विभागीय अधिकारियों को इसकी जानकारी देने के बाद भी जल निगम का पाइप ठीक नहीं किया जा रहा है। इसकी वजह से सड़क में दरार तो आई है साथ ही पानी चालू होते ही सड़क को छेद कर पानी बाहर आने लगता है। स्थानीय लोगों की अगर माने तो उनके द्वारा कई बार निगम को इसकी सूचना दी जा चुकी है लेकिन इसका सुधार नहीं हुआ है। इससे दर्जनों घरों में जलापूर्ति का भी संकट बना हुआ है। कस्बे के प्रदुम सिंह, ननका केशरवानी, धीरेंद्र केशरवानी, विवेक सिंह, गुड्डू खान, डबलू केशरवानी, गनेश टेलर, प्रेम केशरवानी आदि लोगों ने विभाग से इसे जल्द ठीक करने की मांग की है। जल निगम के जेई बिलानी का कहना है कि सूचना मिली है। जल्द से जल्द कर्मचारी भेजकर कार्य करवाया जाएगा।
No comments:
Post a Comment