48 से 62 माह का भुगतान की मांग
फतेहपुर, शमशाद खान । बकाया भुगतान के साथ पढ़ना लिखना अभियान में सम्मिलित किये जाने की मांग को लेकर शिक्षा प्रेरकों ने राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजकर समस्याओं का निस्तारण कराने की मांग किया।
शनिवार को आदर्श साक्षरता कर्मी वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले जिलाध्यक्ष शशिकांत यादव के नेतृत्व में प्रेरकों ने कलेक्ट्रेट पहुँचकर नारेबाजी करते हुए जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर उनकी समस्याओं से अवगत कराते हुए निस्तारण कराये जाने की मांग किया। राष्ट्रपति व पीएम को भेजे
![]() |
ज्ञापन देने जाते रोजगार सेवक। |
ज्ञापन में बताया कि वर्ष 2011 में साक्षर भारत मिशन योजना के तहत जनपद के 786 ग्राम पंचायतों में महिला व पुरुष के रूप में 1572 प्रेरकों की नियुक्ति की गयीं थी। वर्ष 2014 तक प्रेरकों को दो हजार रुपये प्रतिमाह पारिश्रमिक के तौर पर उपलब्ध कराया जाता रहा। 31 मार्च 2018 को शासन द्वारा योजना को समाप्त कर दिया गया। जिससे प्रेरकों का 48 से 62 माह का भुगतान नहीं हो सका। उन्होंने वर्तमान में चलाए जा रहे पढ़ना लिखना अभियान के तहत पूर्व मे साक्षरता कर्मी रहे प्रेरकों को डीएलएड प्रशिक्षुओं को प्रेरकों का सहायक बनाये जाने के साथ ही सेवा बहाली किये जाने व पूर्व का बकाया भुगतान कराये जाने की मांग किया। इस मौके पर जिला महामंत्री प्रभात कुमार, श्यामरती, सोमवती, आशादेवी, ज्ञानदेवी, वीना सिंह, सुनीता, राजीव कुमार, सन्तोष कुमार गुप्ता, शेर आलम, उमाकांत, रवि कारण, प्रेम सिंह आदि मौजूद रहें।
No comments:
Post a Comment