सड़क पर लाठियां फटकार किया तितर-बितर
भाकियू भानु गुट ने सौपा ज्ञापन
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के राष्ट्रीय आवाहन पर जिलाध्यक्ष की अगुवाई में किसानों ने मुख्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया। सड़क जाम कर नारेबाजी की। इस दौरान पुलिस व किसानों के बीच हाथापाई की नौबत आ गई। किसानों ने समस्या निदान को ज्ञापन एसडीएम को सौपा है।
सोमवार को भाकियू भानु गुट के जिलाध्यक्ष आकाश सिंह पटेल के नेतृत्व में किसान बिल के विरोध व अन्ना प्रथा से निजात दिलाने को मुख्यालय के तहसील प्रांगण के बाहर किसानों ने प्रदर्शन किया। सड़क जाम कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पुलिस ने किसानों को रोकने का प्रयास किया तो नौबत हाथापाई तक
![]() |
प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करती पुलिस। |
पहुंच गई। किसी तरह लाठियां पटक कर किसानों को तितर-बितर किया। प्रदर्शनकारियों ने सदर एसडीएम को सौपे गए ज्ञापन में कहा कि सरकार ने किसान विरोधी कानून बनाकर किसानों का हक छीनना चाहती है। पूंजीपतियों को लाभ देने का काम किया है। इसके अलावा जिले में अन्ना पशुओं की विकट समस्या बनी है। दिनरात मेहनत करने के बावजूद फसलों की सुरक्षा नहीं कर पाते हैं। गौशालाओं में जानवरों के संरक्षण की कोई व्यवस्था नहीं है। ऐसे में किसान भयंकर परेशान है। कई बार अवगत कराने के बावजूद निदान नहीं हो रहा है। उन्होंने जल्द समस्या निस्तारण की मांग की है। इस मौके पर कुलदीप सिंह, भूपेन्द्र सिंह, तीरथ प्रसाद हनी सिंह, अभिनव सिंह, रज्जू साहू, अर्पित सिंह, अनुराग सिंह, अरुण कुमार पटेल आदि दर्जनों किसान मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment