संस्था द्वारा निःशुल्क बांटे जाएंगे 5 हजार कंबल
शिकोहाबाद, विकास पालीवाल । सर्दी से बचाने के लिए गरीब, असहाय, दिव्यांग व साधुओं को जिले की प्रमुख रोटी बैंक संस्था के तत्वाधान में 5000 कम्बलो का निशुल्क वितरण 25 से 30 दिसम्बर तक किया जाएगा । इसके लिए रोटी बैंक संस्था के पदाधिकारीगण पूरी तत्परता से जुट गए हैं । वहीं आज शनिवार को संस्था के पदाधिकारियों द्वारा पर्ची सिस्टम का शुभारंभ किया क्योंकि इस बार कोरोना महामारी के चलते भीड़ न लगे, इसके लिए संस्था द्वारा पर्चियों का सिस्टम रखा है । प्रतिदिन 1000 कंबल बांटे जाएंगे। वहीं संस्था के लोगों ने बताया कि दिन में हर घंटे 25 लोगों को कंबल दिए जाएंगे। इसके लिए समय एवं तारीख इन पर्ची पर लिखी गई है ।
शनिवार को पर्ची सिस्टम का शुभारंभ शहर के प्रमुख उद्योगपति कुमार डेयरी के ठाकुर अश्वनी कुमार सिंह ने पहली पर्ची निकाल कर किया । इस बार पिछले वर्ष की अपेक्षा निशुल्क कंबल पाने के लिए लोगों को पहले अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 5 दिन तक चलेगी। रजिस्ट्रेशन कराते समय आधारकार्ड साथ लाना अनिवार्य होगा । इस अवसर पर रोटीबैंक के संयोजक राजीव गुप्ता, डॉ संजीव आहूजा, आकाश गुप्ता, वरुण सिंघल, शिवा गुप्ता, नवीन अग्रवाल, सरदार हरचरण सिंह चन्नी मोजूद रहे ।
No comments:
Post a Comment