प्रधानमंत्री सड़क योजनांतर्गत होगा सड़क का निर्माण
बांदा, के एस दुबे । सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनने वाली रोड का रविवार को शिलान्यास किया। इस दौरान बांदा-चित्रकूट सांसद आरके सिंह पटेल भी मौजूद रहे। विधायक ने कहा कि सड़क निर्माण के बाद आवागमन में होने वाली परेशानियों से लोगों को निजात मिलेगी।
![]() |
शिलान्यास के पूर्व पूजा-अर्चन करते सदर विधायक, साथ में सांसद आरके सिंह पटेल |
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनने वाली सड़क का रविवार को सदर विधायक ने शिलान्यास किया। शिलान्यास के दौरान सांसद आरके सिंह पटेल भी मौजूद रहे। विधायक ने बताया कि मार्ग निर्माण हो जाने से छिबांव, मकरी, नाई, सिकलोढ़ी, पुनाहुर, बिसंडा और अतर्रा मार्ग जुड़ जाएगा। इससे क्षेत्रीय लोगों को आवागमन के दौरान परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस दौरान बिसंडा मंडल अध्यक्ष रंजीत सिंह, सांसद प्रतिनिधि शक्ति सिंह, ग्राम प्रधान हिम्मत सिंह, मंडल महामंत्री आशीष सिंह, मंडल उपाध्यक्ष अनिल गोयल, मंडल उपाध्यक्ष हरिओम शर्मा, सेक्टर संयोजक विष्णु द्विवेदी, विक्रम खेंगर हस्तम, ज्ञानदत्त पांडेय, ब्रजभूषण त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment