धाता-फतेहपुर, शमशाद खान । कस्बा स्थित विद्युत उपकेंद्र में अवर अभियंता चंद्रमा प्रसाद यादव द्वारा बकाया विद्युत बिल वसूली के लिए लगातार विद्युत कैंप लगाया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को क्षेत्र में बिजली बिल बकाया वसूली कैंप लगाया गया। अवर अभियंता चंद्रमा प्रसाद यादव ने बताया कि कैंप में सात नए कनेक्शन किए गए। लाइन से सम्बन्धित आठ शिकायतें दर्ज की गई। बिल भी जमा कराया गया लेकिन शादी विवाह में व्यस्तता के
![]() |
विद्युत कैम्प में मंचासीन अवर अभियन्ता व अन्य। |
कारण उपभोक्ता कम संख्या में आये हैं। उन्होने कहा कि विद्युत कैम्प लगातार लगाया जायेगा। क्षेत्र के जिन लोगों का विद्युत बिल बकाया हो वह तत्काल जमा कर दें। क्योंकि समय-समय पर अभियान चलाया जा रहा है। यदि किसी उपभोक्ता का विद्युत बिल बकाया पाया गया तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी। उन्होने कहा कि बिजली चोरी भी न करंें। ईमानदारी से विद्युत चलायें। इस दौरान अवर अभियंता को लेकर सभी विघुत कर्मी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment