फतेहपुर, शमशाद खान । महानगरों की तर्ज पर शहर में नवनिर्मित बीएस हाइट ओनेक्स माल का मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि सतपाल अंतिल ने बताया कि शहरवासियों के लिये शॉपिंग मॉल फैमली स्टोर के साथ-साथ शहर के विकास में भी अहम कदम साबित होगा।
माल का फीता काटकर उद्घाटन करते एसपी सतपाल अंतिल। |
संचालक धर्मेंद्र प्रताप सिंह व मो0 वासे ने बताया कि ओनेक्स माल शहर में नये फैशन के लेटेस्ट आइटमों के साथ लक्जरी उत्पादों की आधुनिक श्रंखला स्थापित किया गया है। विदेशों के नामी कंपनियों के प्रोडक्ट्स आसानी से उपलब्ध हो सकेंगे। उन्होंने बताया कि मध्यम वर्ग को ध्यान में रखते हुए आकर्षक रेंज स्थपित की गयी है। जिसमे जीन्स, जैकेट्स, शाट्स, स्वेटर्स के अलावा कोट, पैंट, ब्लेजर, फॉर्मल व पार्टी वियर कपड़ों की श्रंखला के साथ-साथ महिलाओं के लिये साड़ियों के अलावा, गाउन, लैगीज, लहंगा, गरारा सूट, बच्चों के लिये पार्टी वियर कपड़ों की रेंज उपलब्ध है। इस मौके पर अभिनव गुप्ता, गौरव सिंह गौर, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि हाजी रजा, हाजी रफी अहमद, राजेंद्र सिंह, अर्पित रस्तोगी, सभासद प्रतिनिधि एनुल अब्दीन हुमायूं, शहर कोतवाल रवींद्र श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment