सुजानपुर ग्राम पंचायत सचिव के कार्यकाल की जांच कराये जाने की मांग
फतेहपुर, शमशाद खान । गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक ने भ्रष्टाचार के विरोध में बहुआ ब्लाक कार्यालय का घेराव कर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान एडीओ द्वारा खण्ड विकास अधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को सम्बोधित तीन सूत्रीय ज्ञापन प्रेषित कर समस्याओं के अतिशीघ्र निवारण किये जाने की पुरजोर मांग की।
संगठन द्वारा जिलाधिकारी को प्रेषित किये गए ज्ञापन में मांग की गयी कि ग्राम सुजानपुर में सचिव मनमोहन सिंह द्वारा भ्रष्टाचार में संलिप्तता पर संगठन द्वारा की गयी शिकायत पर आज तक जाँच एक कदम भी आगे नहीं बढ़ी। सचिव के कार्यकाल में कराये गए कार्यों की निष्पक्ष जाँच करायी जाये। ग्राम सुजानपुर में ही समर सिंह पुत्र
![]() |
बहुआ ब्लाक कार्यालय में प्रदर्शन करतीं गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की महिलाएं। |
रामकिशोर को शौचालय का लाभ दिया गया जबकि समर सिंह का इकलौता पुत्र सर्वेश सरकारी प्राइमरी टीचर है व भूमि भी एक हेक्टेयर से अधिक है। दूसरी ओर सुजानपुर गाँव की ही निवासिनी पार्वती देवी, जरीना, आसमा, सोमवती, बाबू आदि दर्जनों गरीब पात्र व्यक्तियों को शौचालय का लाभ नहीं दिया गया है। इसलिए इन अनिमितताओं की जाँच कराते हुए जरूरमंदो को लाभ दिलाया जाये। प्रधानमंत्री आवास हेतु पात्र व्यक्ति भटक रहे हैं और अपात्रों के नाम पात्रता सूची में शामिल किये गए हैं। इसलिए पात्रों को आवास व शौचालय दिलाने कि अतिशीघ्र कार्यवाही की जाये। अध्यक्ष हेमलता पटेल ने कहा कि भ्रष्टाचार के चलते शासन की योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को नहीं मिला पा रहा है और अपात्र व्यक्ति लाभ पा रहे हैं। मांग किया कि अतिशीघ्र निष्पक्ष जाँच करायी जाये। इस मौके पर रेखा, सरला, सुमन, रानी, प्रीती, आमना, राजरानी, संगीता, पार्वती, आसमा, राधा, अंजना, सोमवती आदि महिलाएं मौजूद रहीं।
No comments:
Post a Comment