जिला महासचिव पद की मिली जिम्मेदारी, हुआ स्वागत
फतेहपुर, शमशाद खान । आल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुसलेमीन (एआईएमआईएम) का मोहीउद्दीन को जिलाध्यक्ष बनाये जाने के साथ ही जिले में संगठन मजबूती की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। कांग्रेस के जिला महासचिव रहे फजलुर्रहमान उर्फ असलम ने पार्टी को छोड़ एआईएमआईएम का दामन थाम लिया। पार्टी में उन्हें जिला महासचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी गयी। तत्पश्चात पार्टी कार्यालय में जिलाध्यक्ष समेत जिला महासचिव का कार्यकर्ताओं ने फूल-माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
![]() |
पार्टी में शामिल होने वालों का इस्तकबाल करते जिलाध्यक्ष। |
शहर के खलीलनगर स्थित एआईएमआईएम कार्यालय में जिलाध्यक्ष मोहीउद्दीन एडवोकेट की अध्यक्षता में पार्टी की बैठक आयोजित हुयी। बैठक में फजलुर्रहमान उर्फ असलम ने कांग्रेस को छोड़कर एआईएमआईएम का दामन थाम लिया। पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। पार्टी में उन्हें जिला महासचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी गयी। इसके अलावा सैय्यद मो0 नौशाद को जिला उपाध्यक्ष, मो0 अफसार को जिला महासचिव, शेख आफताब अहमद को जिला सचिव, शाहनवाज अहमद को जिला संगठन मंत्री व सपा अल्पसंख्यक सभा के शहर सचिव के पद से इस्तीफा देकर आये तालिब खान को युवा जिला सचिव नियुक्त किया गया। बैठक में संगठन मजबूती को लेकर विस्तार से चर्चा की गयी। तत्पश्चात पार्टीजनों ने सभी लोगों का फूल-माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष मोहीउद्दीन एडवोकेट ने कहा कि पार्टी को जिले में विस्तारित करके आगामी विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करानी है। उन्होने सभी का आहवान किया कि गांव-गांव जाकर पार्टी की नीतियों एवं रीतियों से लोगों को अवगत करायें। इस मौके पर हाजी एनएच रिजवी, हाजी हारून, रशीद, हाजी जमाल, हाजी सगीर जाफरी, शमशाद अरबी आदि शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment