आज विना चालान दिए गए मास्क।
कानपुर संवाददाता गौरव शुक्ला:- पुलिस द्वारा केवल मास्क ना लगाने पर चालान ही नहीं किया जाता. समय समय पर जनहित के कार्यों को अंजाम दिया जाता हैं इसी क्रम मे इंस्पेक्टर दधीबल तिवारी के नेतृत्च मे आज कई मीरपुर फेथ फुल गंज रेल बजार सहित कई स्थानो पर बिना मास्क लगाये लोगों को सैकड़ों निःशुल्क मास्क वितरण किये.जिसकी जगह जगह सराहना कीं गई. इस मौके पर राजकुमार रावत संजीव दीक्षित बरकत उल्ला खा. आदि लोग मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment