बाँदा, के0एस0दुबे - दिन शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार "किसान यात्रा" जनपद बाँदा के नरैनी विधानसभा के विभिन्न गाँवो में निकाली गई। जिलाध्यक्ष विजयकरन यादव जी के नेर्तत्व में "किसान यात्रा" आज मसौनी भारतपुर, कालिंजर, बहादुरपुर मे किसानो के बीच रही। जिलाध्यक्ष विजयकरन यादव जी द्वारा किसानों को बताया गया कि दिल्ली की सरहद में हरयाणा पंजाब उत्तर प्रदेश मध्यप्रदेश व अन्य राज्यो के लाखों किसान जमा है, किसानों की बात सरकार सुन नही रही व उन्हें बातचीत के माध्यम से बरगलाकर झूठे अस्वासन दे रही है। किसान ऐसी ठंड में खुले आसमान के निचे में बैठे हैं, ठंड से कई किसानों का देहांत हो चुका है। सरकार की नीयत में खोट है, सरकार को बिना देर करे किसानों की बात मान लेनी चाहिए व किसानों की माँग के मुताबिक तुरंत "किसान बिल" को रद्द करना चाहिए। जो सरकार किसानों की नही सुनती, वो सरकार इतिहास के पन्नो में इतिहास बनकर ही रह जाती है।
इस दौरान मौजूद रहे सर्वश्री भरतलाल दिवाकर, जिला उपाध्यक्ष अशोक श्रीवास, जिला उपाध्यक्ष प्रदीप जडिया, वरिष्ठ नेता जगमोहन यादव, अजय चौहान दादा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य युथ ब्रिगेड, पूर्व कोषाध्यक्ष वृंदावन वैश्य, जिला सचिव हरिश्चंद्र यादव, राजा उपाध्याय विधानसभा उपाध्यक्ष नरैनी, नीरज द्विवेदी प्रदेश सचिव युथ ब्रिगेड, श्याम लाल, कबीर बेदी, रामकिशोर, रामऔतार यादव पूर्व प्रधान, दिलीप सिंह, संतोष श्रीवास, राजू श्रीवास, रामशरण यादव, रामलखन पटेल, रामकिशोर पटेल, श्याम चरण, रामचंद्र, रामकेश, मिथलेश, रामेश्वर, छत्रपाल, आदि किसान व समाजवादी पार्टी के कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment