निजी चिकित्सालयों की संवेदीकरण कार्यशाला का हुआ आयोजन
बांदा, के एस दुबे । मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड वैक्सीनेशन एवं आयुष्मान भारत के विषय पर जिलाधिकारी आनन्द कुमार सिंह की अध्यक्षता में निजी चिकित्सालयों की संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें बताया गया कि पहले चरण में सरकारी स्वास्थ्य कार्मिकों एवं निजी को टीका लगाया जाएगा। इसके लिए जिला स्तर पर सभी तैयारियां पुरी की जा चुकी हैं। सभी स्वास्थ्य कर्मियों का डाटा आनलाइन पोर्टल में अपलोड किया जा चुका है।
![]() |
कार्यशाला को संबोधित करते जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह |
कोविड वैक्सीन को लगाने के बाद आने वाले दुष्प्रभाव के बारे में भी बताया गया कि सभी निजी चिकित्सक यदि उनके पास कोई व्यक्ति टीका लगवाने के पश्चात किसी भी तरह की परेशानी लेकर आता है, तो उसको टीकाकरण के प्रति उसको जागरूक करेंगे। ताकि कोविड टीकाकरण अभियान पूरी तरह से सफल हो सके। डीएम ने अभियान सफल बनाने के लिए सभी से योगदान की बात कही है। आयुष्मान भारत के अन्तर्गत मात्र जनपद के दो निजी चिकित्सालय पंजीकृत हैं। इस योजना में समस्त निजी चिकित्सालयों को पंजीयन कराने की बात कही गई है। इससे जनपद की गरीब जनता को इस योजना का लाभ मिल सके। इस योजना में प्रत्येक परिवार को रुपए पांच लाख तक की निशुल्क चिकित्सकीय सहायता प्रदान की जाती है। समीक्षा बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एनडी शर्मा व अन्य समस्त विभागीय एवं निजी चिकित्सक उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment