फतेहपुर, शमशाद खान । उत्तर प्रदेश स्वाभिमान ट्रस्ट के प्रदेश सचिव संजीव अवस्थी के जनपद आगमन पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें संगठन विस्तार, चरित्र निर्माण एवं सामाजिक सहभािगता को लेकर जहां चर्चा की गयी। वहीं संगठन का विस्तार करते हुए श्याम मोहन तिवारी को जिला महासचिव व प्रशांत कुमार अवस्थी को जिला उपाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया।
![]() |
पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र सौंपते प्रदेश सचिव। |
ट्रस्ट के प्रदेश सचिव संजीव अवस्थी के आगमन पर स्वागत समारोह का आयोजन हुआ। सर्वप्रथम प्रदेश सचिव का सभी ने फूल-माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। तत्पश्चात प्रदेश सचिव श्री अवस्थी ने संगठन विस्तार, चरित्र निर्माण एवं सामाजिक सहभागिता की बारीकियों पर विस्तार से चर्चा की। जिला प्रभारी कुलदीप द्विवेदीने समाज में उत्पन्न होने वाली विभीषिकाओं या चुनौतियों से निपटने के लिए संगठन के प्रत्येक कार्यकर्ता को तटस्थ रहने की प्रेरणा दी। संगठन विस्तार करते हुए शम मोहन तिवारी को जिला महासचिव व प्रशांत कुमार अवस्थी को जिला उपाध्यक्ष पद का दायित्व सौंपा गया। प्रदेश सचिव ने दोनों मनोनीत पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र सौंपकर अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करने की प्रेरणा दी। इस मौके पर कुलदीप, डा0 रविकांत पाण्डेय, श्याम मोहन तिवारी, प्रशांत अवस्थी, प्राणेश अग्निहोत्री, सुशील तिवारी आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment