विधायक एवं आयकर अधिकारी रहे मौजूद
गरीबों को मिलेगी राहत - हरिओम
फ़िरोज़ाबाद, विकास पालीवाल । जिले की प्रमुख संस्था रोटी बैंक द्वारा पांच दिनों में 5 हजार लोगों को कम्बल का निशुल्क वितरण करने का बीड़ा उठाया है । इसी के तहत आज शनिवार को दूसरे दिन रोटी बैंक संस्था द्वारा एटा रोड पर स्थित आरडी रिसॉर्ट में कंबलों का वितरण किया गया , जिसमे सैकड़ों जरूरतमंद लोगों को कंबल दिए गए । मुख्य अतिथि सिरसागंज के विधायक हरिओम यादव थे । वहीं विशिष्ठ अतिथि आयकर विभाग की असिस्टेंट कमिश्नर शिखा तिवारी एवं संस्था अध्यक्ष डॉ अजय कुमार आहूजा थे । कम्बल वितरण कार्यक्रम के दौरान अतिथियों द्वारा लोगों से पर्ची लेकर कम्बल दिए ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सिरसागंज एमएलए हरिओम यादव ने कहा कि गरीबों कि सेवा करना पुनीत कार्य होता है। इस सर्दी में जरूरत मंद लोगों को इन कंबलों के मिलने से काफी राहत मिलेगी । उनकी इच्छा है कि अगली बार 10 हजार कम्बल वितरित हों। जहां भी जरूरत पड़ेगी , वो पूरा सहयोग करने को तैयार हैं । इनकम टैक्स विभाग की असिस्टेंट कमिश्नर शिखा तिवारी ने कहा कि कम्बल देने का संस्था ने जो बीड़ा उठाया है वह काबिलेतारीफ है। इस मौके पर रोटी बैंक संस्था के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार आहूजा, संस्था संयोजक राजीव कुमार गुप्ता , डॉक्टर संजीव कुमार आहूजा, संजीव गुप्ता कुक्कू , वरुण सिंघल, रघुवर दयाल गुप्ता, ग्रीन पार्क के एमडी मनोज गुप्ता , सोनी गंभीर, शिक्षक शशांक पाठक, सरदार हरचरण सिंह , ईशा आहूजा, सीपी राठौर आदि मौजूद रहे । अंत में राजीव गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया । संचालन राजेश गुप्ता ( कल्पतरु फाउंडेशन ) ने किया ।
No comments:
Post a Comment