मौदहा हमीरपुर. हरीशंकर गुप्ता - नलकूप के विवाद में महिलाओं समेत सैकड़ो लोगों ने मटके लेकर नगर में किया प्रदर्शन उपजिलाधिकारी के आश्वाशन पर शांत हुआ। नगर में बीते दो सप्ताह से कस्बे के मोहल्ला कुम्हरौडा में जल निगम द्वारा लगाया जा रहा नलकूप का विवाद अब प्रदर्शन में बदल गया।आज मोहल्ले की लगभग पांच सौ महिला पुरुषों ने खाली घडे लेकर कस्बे के मुख्य मार्गों से होते हुए तहसील में प्रदर्शन किया और साथ ही जिले में लागू 144 धारा का खुलकर उल्लघंन किया गया।और एसडीएम के समस्या के समाधान करने के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ
कस्बे के मोहल्ला कुम्हरौडा ने पेयजल समस्या को देखते जल निगम हमीरपुर द्वारा स्वीकृत किया गया था और जिसके लिए 98 लाख 14 हजार रुपये की धनराशि जल निगम द्वारा आवंटित की गई थी।और नलकूप के लिए भूमि आवंटित करने के लिए नगर पालिका परिषद मौदहा को कहा गया था।जिसपर नगर पालिका द्वारा लेखपाल से भूमि चिन्हित कर स्थान निर्धारित करने के लिए कहा था।जिसपर लेखपाल द्वारा गाटा संख्या 2524( पुरानी) और 1978नई को 1979 बताकर चिंहित की गई थी। नलकूप लगने के काम शुरु होने पर कस्बे के मोहल्ला पूर्वी तरौस रियाज उददीन ने उक्त भूमि को अपनी भूमि गाटा संख्या 1978 बताकर कर आपत्ति दर्ज कराई।जिसके चलते नलकूप लगाने का काम रोक दिया गया था।
बीते शुक्रवार को कस्बे के मोहल्ला कुम्हरौडा निवासी छोटेलाल सभासद के नेतृत्व में लगभग दो दर्जन लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर लेखपाल को निलम्बित करने की मांग की थी।और मांग पूरी नहीं होने पर प्रदर्शन और अनशन करने की बात कही थी। मंगलवार सुबह उसी सिलसिले में करीब पांच सौ महिला पुरषों ने कुम्हरौडा मोहल्ला मे एकत्रित होकर सभासद छोटेलाल के नेतृत्व में अपने हाथों में खाली घडे लेकर प्रदर्शन किया। जिसपर एसडीएम मौदहा ने 25/12/2020 तक भूमि की नापजोख करा कर आवंटित करने की बात कही है तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ। वहीं आज के प्रदर्शन में जनपद में लागू धारा 144 का खुलकर उल्लघन किया गया और पुलिस सहित तमाम आला अधिकारी मूकदर्शक बने देखते रहे।जबकि सरकार द्वारा धार्मिक और सामाजिक तथा सांस्कृतिक आयोजनों में धारा 144 और कोविड 19 का पाठ पढाया जाता है।
No comments:
Post a Comment