फतेहपुर, शमशाद खान । केंद्र सरकार द्वारा बनाये गए कृषि कानून को किसानों के विरुद्ध बताते हुए भाकियू लोकशक्ति ने बिल का विरोध कर रहे किसानों के प्रतिनिधियो से सरकार को वार्ता करने और बिल को वापस लिये जाने की मांग किया।
![]() |
डीएम को ज्ञापन देने जाते भाकियू लोकशक्ति के पदाधिकारी। |
बुधवार को भाकियू लोकशक्ति के जिलाध्यक्ष प्रेम सिंह पटेल की अगुवाई में किसानों ने जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन भेज कर कृषि बिल वापस लिए जाने की मांग किया साथ ही कृषि बिल को किसान विरोधी बताते हुए किसानों के प्रतिनिधियों से तत्काल वार्ता कर समाधान निकालने की मांग किया। प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन में बताया कि कृषि कानून किसानों के लिये किसी भी तरह हितकारी नही है। इनके लागू होने से किसानों की आय की स्वतंत्रता एव सम्मान को गहरा धक्का लगेगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से किसानों के मान सम्मान की रक्षा करने के लिये सरकार द्वारा बनाये गए कानूनों को वापस लेने लेने व किसानो के प्रतिनिधि मंडल से वार्ता कर सकारात्मक रूप से समाधान निकालने की मांग किया। साथ ही कहा कि यदि किसानों की समस्याओ का समय रहते निस्तारण नही किया जाता तो वह अंदोलन के लिये बाध्य हो जायंगे इस मौके पर पुष्पेंद्र यादव, मकबूल आलम उर्फ भोले नवाब, नरेश गुप्ता, सुनील दुबे, रामसिंह पटेल आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment