चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय की अध्यक्षता में नगर पालिका परिषद कर्वी के विस्तारीकरण के संबंध में राजस्व, पंचायतीराज, नगर पालिका के अधिकारी व कर्मचारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक संपन्न हुई।
जिलाधिकारी ने सदर उप जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि संबंधित क्षेत्र के कानूनगो व लेखपालों को मौके पर भेजकर मैप, जनसंख्या, गाटा संख्या का शासनादेश के अनुसार परीक्षण कर दो दिन में रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। ताकि
![]() |
बैठक में निर्देश देते डीएम। |
पंचायतों के पुनर्गठन के प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जा सके। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी से कहा कि पंचायतों के पुनर्गठन की कार्यवाही शासन के निर्देशों के तहत सुनिश्चित कराएं। बैठक में अपर उप जिलाधिकारी राजबहादुर, सदर उप जिलाधिकारी राम प्रकाश, जिला पंचायत राज अधिकारी संजय कुमार पाण्डेय, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी नरेंद्र मोहन मिश्रा, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी राजबहादुर सहित संबंधित अधिकारी, कानूनगो, लेखपाल मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment