चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। जिले के व्यस्ततम ओवरब्रिज के कई स्थानों पर गढ्ढे होने से लोहे की सरिया दिखाई देने लगी थी। गत दिवस प्रशासन के निर्देश पर गढ्ढे तो भर दिए गए, लेकिन महज दो-तीन दिन में ही हालत जस की तस हो गई। ऐसे में भारी वाहनों का आवागमन होने के चलते ओवरब्रिज के कमजोर होने की संभावना बनी है। जिला योजना
![]() |
जानकारी देते जिला योजना सदस्य। |
समिति के सदस्य रमेशचन्द्र सोनी ने कहा कि ओवरब्रिज में गढ्ढे दुरुस्त कराने के लिए मांग की थी, लेकिन विभागीय लीपापोती से पुनः गढ्ढों में तब्दील हेो गई है। मांग किया कि गुणवत्तापरक ओवरब्रिज के गढ्ढे मुक्त किए जाए।
No comments:
Post a Comment