देहात कोतवाली के समीप स्थित पेट्रोल पंप के समीप हुई
(अपडेट खबर)
बांदा, के एस दुबे । गुरुवार की शाम को देहात कोतवाली क्षेत्र के समीप स्थित पेट्रोल पंप के ठीक सामने रोडवेज बस और आटो की हुई भीषण टक्कर में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एक महिला को कटर मशीन से सीटें काटकर बाहर निकाला गया। उसे अस्पताल लाया गया, वहां पर प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर रेफर कर दिया गया। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। खबर पाकर पुलिस महानिरीक्षक, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक समेत सीएमओ अस्पताल पहुंचे।
![]() |
घायल आशा बहू सुमित्रा यादव को अस्पताल ले जाते लोग |
गुरुवार की शाम को चिल्ला रोड में बांदा की ओर आ रही रोडवेज बस ने बांदा से पपरेंदा की ओर सवारियां भरकर जा रही आटो में सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि आटो पूरी तरह से सिमट गई। हादसे के बाद चालक रोडवेज बस लेकर मौके से भाग निकला। दुर्घटना को देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल आटो से छह लोगों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। हादसे में अकाल मौत का शिकार होने वालों में सभी चिल्ला थाने के पपरेंदा गांव के निवासी हैं। इनमें महंगाराम तिवारी (32) पुत्र बच्चा तिवारी, रामदीन (40) पुत्र रामकुमार वर्मा, लालाबहादुर (35) पुत्र बलवीर, रामगोपाल (40) पुत्र रामधनी वर्मा, लूसन (40) पुत्र मूलचंद्र प्रजापति और बिंदू (25) पुत्र रजवा निवासीगण पपरेंदा शामिल हैं। जबकि देहात कोतवाली के जमालपुर गांव निवासी आशा बहू सुमित्रा यादव (42) पत्नी हरीराम यादव आटो की पिछली सीट में बुरी तरह से फंस गई। पुलिस ने कटर मशीन मंगवाई और काटकर बमुश्किल उसे बाहर निकाला। एंबुलेंस के जरिए तत्काल उसे अस्पताल पहुंचाया गया, वहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उसे कानपुर रेफर कर दिया। इधर, अन्य घायलों में समी (3) पुत्री राजकरन निवासी अज्ञात, सुरेश (50) पुत्र मुन्ना निवासी पपरेंदा शामिल हैं। इनका उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है। इधर, हादसे की खबर पाकर आईजी के. सत्यनारायण, जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एनडी शर्मा भी अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना। इनके अलावा राजनैतिक दलों में सपा के पूर्व विधायक विशंभर सिंह यादव, ओमनारायण विदित, जिलाध्यक्ष सपा विजयकरन यादव आदि भी अस्पताल पहुंचे और घायलो का हाल जाना।
दुर्घटना की जानकारी होने पर एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा पहुंचे जिला अस्पताल
हादसे पर मुख्यमंत्री ने जताया शोक
बांदा। देहात कोतवाली के जमालपुर के पास रोडवेज बस और आटो में भीषण टक्कर से हुई छह मौतों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया है। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को तत्काल अस्पताल पहुंचने और घायलों की हर संभव मदद के साथ ही उन्हें बेहतर उपचार सुलभ कराए जाने के निर्देश दिए हैं।
No comments:
Post a Comment