राशन विक्रेताओं ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
जसराना ( फ़िरोज़ाबाद ), विकास पालीवाल । खाद्यान्न वितरण के लिए जनपद में एक वर्ष पूर्व लगाई गई ईपोस मशीन सर्वर के अभाव में शोपीस बनकर रह गई हैं। जिसके चलते अब ग्रामीणों को खाद्यान्न वितरण में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एक वर्ष पूर्व ग्रामीण क्षेत्रों में ई पोस मशीन लगाई गई थी। शासन के आदेश अनुसार ही पोस्ट मशीनों में कार्ड धारक का सिंगल लगाने के बाद ही खाद्यान्न का वितरण किया जाता है। परंतु जब से ही पोस्ट मशीनों द्वारा खाद्यान्न वितरण किया जा रहा है। तब से लेकर सभी ग्रामीण क्षेत्रों में ही पोस्ट मशीनों में सर्वर की परेशानी चल रही है। जिसके कारण राशन विक्रेताओं के द्वारा कार्ड धारकों को समय से राशन सामग्री नहीं मिल रही है। कार्ड धारकों का भी अधिक समय बर्बाद होता है। जिससे कार्ड धारकों एवं राशन विक्रेताओं के मध्य अक्सर विवाद की स्थिति उत्पन्न रहती है।
पूर्व में कई कार्ड धारकों एवं राशन विक्रेताओं के मध्य झगड़ा भी हो जाता था । ऐसे में सर्वर न आने के कारण राशन विक्रेता भी मजबूर हो रहे हैं। इस संबंध में राशन विक्रेताओं ने एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी को दिया है। ज्ञापन देने वालों में अली मोहम्मद खान प्रदेश उपाध्यक्ष, अनिल कुमार जिला प्रभारी, राकेश कुमार, कुशल पाल सिंह, राम अवतार, राधेश्याम शर्मा, संतोष कुमार, मोहनलाल, महाराज सिंह, रामसेवक, चंद्रभान, भारती कुमारी, किशोरी लाल, राजेश, गीता देवी, कप्तान सिंह, धनपाल सिंह आदि लोग प्रमुख हैं।
No comments:
Post a Comment