फतेहपुर, शमशाद खान । शहर के बाकरगंज स्थित नवनिर्मित सिटी मेडिकल स्टोर का रविवार को उद्घाटन समारोह आयोजित हुआ। जिसमें प्रोपराइटर के माता-पिता ने संयुक्त रूप से फीता काटकर मेडिकल स्टोर का उद्घाटन किया। उद्घाटन के पश्चात ताड़ियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी। पिता मो0 जुनैद अहमद व माता मीना बेगम ने कहा कि किसी भी कारोबार में ईमानदारी बेहद जरूरी है। इसलिए मेडिकल स्टोर मंे आने वाले ग्राहकों के साथ अच्छा
![]() |
मेडिकल स्टोर का शुभारम्भ करते माता-पिता। |
व्यवहार करें। जिससे व्यापार को तरक्की मिल सके। उद्घाटन अवसर पर तमाम लोगों ने शिरकत की। प्रोपराइटर मो0 दानिश सिद्दीकी से बताया कि मेडिकल स्टोर में सभी अंग्रेजी दवाइयां उचित मूल्य पर उपलब्ध हैं। इस मौके पर शहरकाजी अब्दुल्ला शहीदुल इस्लाम, नायब तहसीलदार अरसलान नाज, मुश्ताक अहमद, शकील, रिजवान उद्दीन, शान अनवर, दानिश महबूब आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment