उच्च प्राथमिक विद्यालय चैकीपुरवा में हुआ वितरण
बच्चों की शिक्षा पर ध्यान दें अभिभावक: बृजेश प्रजापति
बांदा, के एस दुबे । कड़ाके की पड़ रही ठंड के बीच बुधवार को तिंदवारी विधायक बृजेश कुमार प्रजापति ने विकास खंड जसपुरा के उच्च प्राथमिक विद्यालय चैकी पुरवा में बच्चों को स्वेटर का वितरण किया। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा स्वेटर वितरण का आयोजन किया गया था। विधायक श्री प्रजापति ने अभिभावकों से कहा कि वह अपने बच्चों की शिक्षा पर ध्यान दें।
![]() |
बच्चों को स्वेटर वितरित करते विधायक बृजेश प्रजापति |
विधायक श्री प्रजापति ने विकासखंड जसपुरा अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय चैकीपुरवा पहुंचकर बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित निःशुल्क स्वेटर वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर स्कूली बच्चों को स्वेटर का वितरण किया। उन्होंने वहां मौजूद सभी अभिभावकों से अपने बच्चों की शिक्षा में विशेष ध्यान देने की अपील भी की। यह भी कहा कि गरीब लोगों के आगे बढ़ने का एक मात्र आधार शिक्षा ही है। कहा कि आपने गांव के तमाम परिवारों को उनके बच्चों के सही रास्ते मे न चलने की वजह से बिगड़ते देखा होगा। कहा शिक्षा ही ऐसा धन है, जिसे न कोई चुरा सकता है, न बंटवारा कर सकता है। श्री प्रजापति ने प्रदेश सरकार द्वारा सभी ब्लाकों में 5-5 सरकारी प्राइमरी विद्यालयों को अंग्रेजी मीडियम किये जाने पर मुख्यमंत्री की प्रशंसा की। सभी उपस्थित गुरुजनों से कार्यरत विद्यालयों में बच्चों को अच्छी शिक्षा देने की बात कही। इस मौके पर एबीएसए जसपुरा आनंद कुंवर पटेल, भाजपा नेता मनोज गोस्वामी, प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष राजवीर सिंह, ब्लाक मंत्री छोटेबाबू प्रजापति, शिक्षक रामचन्द्र शिवहरे, चंद्रमोहन साहू, शिवमोहन प्रजापति आदि व अध्यापकगण मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment