तिंदवारी, के एस दुबे । कस्बे के कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय में भाजपा नेता आनंद स्वरूप द्विवेदी द्वारा शनिवार को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदत्त स्कूली ड्रेस व स्वेटर बालिकाओं को वितरित किए गए।
![]() |
बच्चों को स्कूल ड्रेस व स्वेटर वितरित करते आनंद स्वरूप द्विवेदी |
ड्रेस व स्कूली स्वेटर वितरण के दौरान द्विवेदी ने कहा कि केंद्र सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना आज बेटियों के लिए वरदान सिद्ध हो रही है। प्रदेश की योगी सरकार बच्चों की शिक्षा व उनके संपूर्ण विकास को मूर्त रूप देने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती। यहां द्विवेदी ने इस दौरान विद्यालय में पेयजल की समस्या को देखते हुए इसे शीघ्र हल कराने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका संध्या, सहायक अध्यापक पूजा ठाकुर, अनुदेशक संगीता तथा रश्मि सिंह, मंजूषा निगम सहित स्कूली बालिकाएं उपस्थित रहीं।
No comments:
Post a Comment