आठ अवैध तमंचा व उपकरण बरामद
अवैध तमंचो की गैर जनपदों में की जाती थी सप्लाई: राजेश
फतेहपुर, शमशाद खान । ललौली थाने की पुलिस के हत्थे चढ़े एक शातिर की निशानदेही पर खागा कोतवाली क्षेत्र के खासमऊ गांव में चल रही एक अवैध शस्त्र फैक्ट्री का पुलिस ने फंडाफोड़ कर दिया। पुलिस ने मौके से आठ अवैध तमंचों समेत उपकरण बरामद किये हैं। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि अवैध तमंचों का निर्माण कर गैर जनपदों में सप्लाई की जाती थी। पकड़े गये अभियुक्तों का लम्बा आपराधिक इतिहास भी है।
गुरूवार को पुलिस लाइन के सभागार में पत्रकारों से बातचीत करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि प्रधानी चुनाव के मद्देनजर जुर्म जरायम की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के दिशा-निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के तहत ललौली थाना प्रभारी संदीप तिवारी अपने हमराही उपनिरीक्षक व
![]() |
पत्रकारों से बातचीत करते अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार। |
सिपाहियों के साथ क्षेत्र का गश्त कर रहे थे। तभी शातिर अशोक पासवान पुत्र स्व0 शिवलाल पासवान निवासी पासिन का डेरा मजरे खासमऊ उनके हत्थे चढ़ गया। उनकी निशादेही पर पुलिस ने खागा कोतवाली क्षेत्र के खासमऊ गांव में चल रही अवैध शस्त्र फैक्ट्री पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से राजेश उर्फ मुन्ना विश्वकर्मा पुत्र रामलाल विश्वकर्मा निवासी खासमऊ व हीरालाल पासवान पुत्र सुखलाल पासवान निवासी पासिन का डेरा मजरे खासमऊ को गिरफ्तार कर लिया। एएसपी ने बताया कि अवैध शस्त्र फैक्ट्री से पुलिस ने आठ अवैध तमंचों समेत सात कारतूस व अवैध तमंचा बनाने के उपकरण बरामद किये हैं। उन्होने बताया कि पकड़े गये अभियुक्तों के खिलाफ खागा कोतवाली में विभिन्न मुकदमें पंजीकृत हैं। इनके खिलाफ गुण्डा एक्ट की कार्रवाई भी हो चुकी है। पकड़े गये अभियुक्तों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। बरामदगी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक संदीप तिवारी के अलावा दतौली चैकी प्रभारी मुकेश कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल धर्मराज यादव, मो0 फैयाज अहमद, शिवदत्त पाण्डेय, कांस्टेबल शिवेन्द्र सिंह, शशि शेखर राय, अजय यादव व विपिन यादव शामिल रहे। एसपी ने बरामदगी करने वाली टीम को पन्द्रह हजार रूपये का ईनाम दिये जाने की घोषणा की है।
No comments:
Post a Comment