चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन प्रेम प्रकाश की अध्यक्षता व एसपी अंकित मित्तल की उपस्थिति में अपराध एवं कानून व्यवस्था के संबंध में समीक्षा गोष्ठी संपन्न हुई।
एडीजी ने आईपीसी व अधिनियम के अन्तर्गत पंजीकृत हुए अभियोगों की समीक्षा की। कहा कि मुकदमों का शीघ्र अनावरण किया जए। क्षेत्राधिकारीगणों के पास लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा कर शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। कहा कि लम्बित प्रारम्भिक जांचों की शीघ्र जांच करें। उच्चाधिकारीगण, आयोग से प्राप्त प्रार्थना पत्रों पर
![]() |
समीक्षा बैठक। |
आवश्यक कार्यवाही की जाए। टॉप-10 अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करें। पुरस्कार घोषित बचे अपराधियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। उन्होंने अब तक घटित अपराधों की समीक्षा की। आगामी चुनाव के दृष्टिगत पुराने विवादों की जानकारी कर कार्यवाही अमल में लाएं। नए साल के लिए नए रजिस्टर बनाने के लिए निर्देशित किया है। गोष्ठी में सीओ सिटी रजनीश कुमार यादव, राजापुर सीओ रामप्रकाश आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment