जसपुरा, के एस दुबे । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पैलानी के उप जिलाधिकारी रामकुमार वर्मा ने प्रधानमंत्री मातृत्व योजना का शुभारंभ कर जसपुरा अस्पताल की जांच की। पूर्व नियोजित कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पूरी तैयारियां की गई थी। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए उप जिलाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने महिलाओं के स्वास्थ्य को अच्छा बनाने के लिए प्रसव पूर्व प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना को लागू किया हुआ है। वहीं उप जिलाधिकारी ने
![]() |
शुभारंभ के मौके पर मौजूद एसडीएम रामकुमार व अन्य |
अस्पताल का निरीक्षण किया, वहां पर पूरी व्यवस्था अच्छी रही। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डा. दिनेश कुमार ने उप जिलाधिकारी को अस्पताल के विभिन्न कमियों के बारे में अवगत कराया। इस दौरान पूरे क्षेत्र की गर्भवती महिलाएं, अस्पताल का पूरा स्टाफ उपस्थित रहा।
No comments:
Post a Comment