समय सीमा के अंदर प्रगति बढ़ाने के दिए निर्देश
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। लोक निर्माण विभाग राज्य मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय व जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय ने सोमवार को आगामी 30 दिसंबर को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या के जनपद भ्रमण कार्यक्रम के मद्देनजर हवाईपट्टी, चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी व तरौहा का औचक निरीक्षण किया।
राज्य मंत्री व जिलाधिकारी ने तरौहा के पास मां मंदाकिनी गंगा में पुल निर्माण के भूमि पूजन के स्थल का निरीक्षण कर परियोजना प्रबंधक सेतु निगम, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि सफाई व्यवस्था आदि सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर लें। हवाई पट्टी विस्तारीकरण के निर्माण कार्यों के निरीक्षण के दौरान
![]() |
निरीक्षण करते राज्य मंत्री, डीएम। |
एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि रनवे को अच्छी तरह से साफ करा दिया जाए। जहां पर बाउंड्रीवाल टूटी है वहां पर बैरियर से बंद कर दें। ताकि पशु आदि प्रवेश न कर सकें। उन्होंने कहा कि हवाई पट्टी का निर्माण कार्य बहुत धीमा चल रहा है। शासन से निर्धारित समय सीमा के अंदर प्रगति कराएं। तत्पश्चात कार्यक्रम स्थल चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी का निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि टेंट आदि सभी व्यवस्थाएं सुव्यवस्थित कराएं। कार्यक्रम स्थल की सफाई में विशेष ध्यान रहे। निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश स्वरूप पाण्डेय, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग अरविंद कुमार सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment