फतेहपुर, शमशाद खान । शहर कोतवाली व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने शनिवार की सुबह पौने दस बजे स्मैक तस्करी के आरोप में एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से चार देशी बम वह दो हजार रुपए नगद बरामद किये है। बरामद स्मैक की कीमत लगभग ढाई लाख रूपये बतायी जा रही है।
![]() |
पत्रकारों से बातचीत करते प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्र श्रीवास्तव। |
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रवीन्द्र श्रीवास्तव ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि शनिवार की सुबह शहर के भिटौरा तिराहे पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। तभी मुखबिर की सूचना पर कुछ दूरी पर खड़े दो संदिग्ध युवकों को पुलिस ने गिरफ्त में लेकर पूछताछ किया। एसएचओ ने बताया कि पकड़े गए युवकों ने अपने नाम अवधेश कुमार 27 वर्ष व जवाहिर 30 वर्ष निवासीगण भिटौरा बताया। जामा तलाशी के दौरान दोनों के कब्जे से 31.80 ग्राम स्मैक व दो-दो देशी बम बरामद किये हैं। आरोपियों की निशानदेही पर बाकरगंज निवासी मुन्नी 60 वर्ष पत्नी रामचन्द्र के पास से 15 ग्राम स्मैक व दो हजार रुपए नगद बरामद किये। कार्रवाई के दौरान मुन्नी का सहयोगी शेखू नामक स्मैक तस्कर भाग जाने में सफल रहा। उन्होंने बताया कि पकड़ी गई स्मैक की बाजारी कीमत करीब ढाई लाख रूपये है। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है।
No comments:
Post a Comment