उर्स में चादर पोशी, फातेहा, खानकाही कव्वालियां हुई
दो दिवसीय उर्स में अकीदतमंदों ने शिरकत की
बांदा, के एस दुबे । कौमी एकता पर आधारित वारसी सिलसिले के एहरामपोश अब्दुल मुइज उर्फ साईं शाह वारसी का पहला दो दिवसीय उर्स धूमधाम से मनाया गया। उर्स के पहले दिन कर्बला स्थित साईं शाह वारसी की मजार में चादरपोशी और फातेहा हुई। उर्स के दूसरे दिन रविवार को बलखंडीनाका स्थित आवास में एहराम पोश शोहराब शाह
![]() |
उर्स के दौरान मौजूद लोग |
वारसी की कयादत में खानकाही महफिल सजी, जिसमे कव्वाल पार्टी वकील साबरी ने खानकाही कव्वालियां सुनाईं। इसके बाद फातेहा हुई। सलातोसलाम पढ़ा गया और लंगर हुआ। उर्स में विशेष रूप से राजेश साहू, अनीस वारसी, असलम बाबा वारसी, गुड्डन बाबा, ताजुद्दीन, इदरीस वारसी सहित वारसी सिलसिले के लोग शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment