सौतेला बेटा भी घटना में रहा शामिल , गेट बंद कर फरार हुए आरोपी
पहली पत्नी की मौत के बाद की थी दूसरी शादी
दूसरी पत्नी है एक बेटा , पहली पत्नी से तीन पुत्र
फिरोजाबाद, विकास पालीवाल । शिकोहाबाद नगर के मोहल्ला रमेश नगर बैंक कालोनी में रहने वाले पीएनबी फीरोजाबाद की स्टेशन रोड शाखा के प्रबंधक आसाराम ने अपनी दूसरी पत्नी विनीता की गोली मारकर रात साढ़े 11 बजे हत्या कर दी तथा हत्या करने के बाद आरोपी मकान को बाहर से बंद कर फरार हो गया । हत्या के पीछे पति - पत्नी का आपसी विवाद बताया गया है । बैंक मैनेजर आसाराम की पहली पत्नी मुन्नी देवी की 25 साल पहले मौत हो गई थी। इसके बाद उन्होंने आगरा के नगला परसोती निवासी विनीता से शादी की। आसाराम के पहली
![]() |
मृतका विनीता अपने आरोपी पति के साथ फाइल फोटो । |
पत्नी से तीन बेटे हैं, जबकि विनीता से एक बेटा अंकित है। 20 वर्षीय अंकित ने बताया कि पिताजी रात में मां के साथ मारपीट कर रहे थे। उसने बीच बचाव किया तो उसका सौतेला भाई सुमित तमंचा लेकर आया और उस पर फायर कर दिया, जिसमें वह बाल बाल बचा। जान बचाकर किसी तरह वह घर से बाहर भागा । इसी दौरान पिता और सौतेले भाई ने मां के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। उसके शोर मचाने पर पड़ोसी घरों से निकले, तब तक पिता और सौतेला भाई फरार हो गए।
इधर महिला की हत्या की जानकारी थाना पुलिस को दी गई , जिसके बाद थाना प्रभारी सुनील तोमर मय पुलिस टीम के मौके पार पहुंच गए । साथ ही इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी गई। घटना की सूचना पर एसएसपी अजय कुमार पांडे मौके पर पहुंचे और मृतका के बेटे अंकित से बातचीत कर पूरी जानकारी हासिल की । एसएसपी ने बताया कि फरार पिता , पुत्र की तलाश में टीमें लगाई गई हैं। अंकित की तहरीर पर दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है ।
No comments:
Post a Comment