बिन्दकी-फतेहपुर, शमशाद खान । आदर्श अधिवक्ता संघ के नवनियुक्त पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण समारोह गुरूवार को आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि जिला जज ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। समारोह में तमाम अधिवक्ता भी मौजूद रहे।
![]() |
नवनियुक्त पदाधिकारियों को शपथ दिलाते जिला जज। |
तहसील परिसर में आदर्श अधिवक्ता संघ की को जिला एवं सत्र न्यायाधीश फतेहपुर ओम प्रकाश त्रिपाठी ने शपथ दिलाई। समारोह को सम्बोधित करते हुए जिला जज ने कहा कि जो भी उन्हें जिम्मेदारी मिली है उन्हें पूरी तरह से निर्वहन करने का भरसक प्रयास करें। उन्होंने आदर्श अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष नरेंद्र प्रसाद मिश्र एडवोकेट, सचिव राकेश सोनकर एडवोकेट के अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष लक्ष्मी सिंह गौतम, कनिष्ठ उपाध्यक्ष सत्या सिंह गौतम तथा संयुक्त सचिव प्रशासन अखिलेश जन संघ सचिव प्रकाशन विष्णु दत्त तिवारी, सचिव पुस्तकालय अध्यक्ष अखिलेश्वर पाल सहित कई वरिष्ठ सदस्य तथा कनिष्ठ अध्यक्षों को शपथ दिलाई। इस मौके पर राज्य विधिक परिषद के उपाध्यक्ष पंकज एडवोकेट के अलावा स्थाई लोक अदालत कानपुर के चेयरमैन अखिलेश तिवारी, स्थाई लोक अदालत कानपुर देहात के चेयरमैन महेंद्र कुमार आर्य, एडीजी सुरेश चंद्र सविता, सीजीएम प्रशांत शुक्ला, ग्राम न्यायालय की अतुल पाल के अलावा अधिवक्ता राजेंद्र मिश्रा, प्रेम बाबू एडवोकेट, अरुण द्विवेदी, राजेश द्विवेदी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment