नगला देवा का था ग्राम पंचायत की जमीन को लेकर मामला
एसपी ग्रामीण राजेश कुमार ने वार्ता कर किया खुलासा
फिरोजाबाद, विकास पालीवाल । पुलिस लाइन सभागार में एसपी ग्रामीण राजेश कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुये बताया कि एसएसपी सचिन्द्र पटेल के निर्देशन में जनपद में कोरोना वायरस के चलते हुये उच्चाधिकारीगणों के आदेशों व निर्देशों के अनुपालन में दौरान चेकिंग में वांछित इनामियां अपराधीगण के क्रम में उनके व क्षेत्राधिकारी जसराना प्रीति सिंह के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष एका वीरेंद्र पाल सिंह मय फोर्स के साथ गश्त पर थे उसी समय मुखबिर की सूचना पर ग्राम सुनारी के सामने एटा की तरफ जाने वाले मार्ग पर तीन दिन पूर्व एका के नगला देवा में ताबड़तोड़ फायरिंग करने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफतार कर लिया गया । वही चौथा फरार है उसकी गिरफतारी को दबिश दी जा रही है।
उन्होंने बताया कि तीन दिन पहले थाना एका के नगला देवा में दिनदहाड़े खेतों में हत्या की घटना खेतों में हुई थी । ग्राम पंचायत की जमीन को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था । अपना अपना पट्टा बताते थे कभी एक पक्ष जोत लेता था कभी दूसरा पक्ष । उसी को लेकर इनका विवाद हुआ था। उस दिन दूसरे पक्ष ने गेहू की बुवाई की थी । उसी के विवाद में नरेंद्र नामक व्यक्ति पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी जिसकी मौके पर मौत हो गयी थी। गिरफतार अभियुक्तों के नाम थाना एका क्षेत्र नगला देवा निवासी रामनाथ पुत्र रामस्वरूप, इन्द्रेश पुत्र रामनाथ, सत्यप्रकाश पुत्र रामस्वरूप बताये गये हैं। इनके पास से दो देशी पिस्टल 32 बोर, पांच जिंदा कारतूस 32 बोर बरामद किये गये।
No comments:
Post a Comment