फतेहपुर, शमशाद खान । केन्द्र/राज्यकर विभाग में पंजीकृत व्यापारियों का दुर्घटना बीमा की वृद्धि व पेंशन योजना का लाभ दिये जाने की मांग को लेकर सोमवार को उद्योग व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को एक ज्ञापन भेजा है।
उद्योग व्यापार मण्डल के संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा के नेतृत्व में पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे और प्रधानमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपकर बताया कि प्रदेश के तमाम व्यापारी केन्द्र/राज्यकर विभाग में पंजीकृत हैं। केन्द्र/राज्य सरकार विस्तारित पंजीकृत योजना द्वारा प्रदेश के अन्य बहुतायत व्यापारियों को
![]() |
डीएम को ज्ञापन देने जाते व्यापार मण्डल के पदाधिकारी। |
केन्द्र/राज्यकर विभाग से जोड़ना चाहती है। केन्द्र/राज्यकर विभाग को व्यापारी समाज अत्यधिक टैक्स प्रदान करता है जबकि विभाग द्वारा व्यापारी बंधुओं के जीवन संरक्षण व पारिवारिक सुरक्षा हेतु योजनाओं को विस्तारित रूप नहीं दिया गया है न ही किसी अन्य योजना में सम्मिलित करते व्यापारियों को लाभ प्रदान किया गया है। जिसकी वजह से विस्तारित पंजीयन योजना का विस्तार कच्छप गति से हो रहा है। कहा कि पंजीकृत व्यापारियों के परिवार को 25 हजार रूपये मासिक पेंशन व्यापारी परिवार के जीवन-यापन हेतु अति महत्वपूर्ण व सहायक हो सकती है। मांग की गयी कि दुर्घटना बीमा की वृद्धि के साथ ही व्यापारी परिवार को पेंशन योजना का लाभ दिया जाये। इस मौके पर प्रेमदत्त उमराव, अनिल वर्मा, कृष्ण कुमार तिवारी, सेराज अहमद खान, मनोज साहू, गुरमीत सिंह आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment