हुड़दंगियों को सबक सिखाने हेतु चलाया चेकिंग अभियान
फतेहपुर, शमशाद खान । कोरोनाकाल के बीच पड़ रहे नये साल में सार्वजनिक स्थानों पर भीड़-भाड़ न लगाये जाने के शासन के निर्देशों का अनुपालन कराये जाने की खातिर पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के दिशा-निर्देशन में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहा। आने-जाने वाले दो व चार पहिया वाहनों को रोक-रोकर चेकिंग अभियान भी चलाया गया। युवाआंे को सख्त हिदायत देकर पुलिस ने छोड़ दिया।
बताते चलें कि प्रदेश सरकार ने नये साल पर गाइडलाइन जारी करते हुए निर्देशित किया है कि नये साल का जश्न सार्वजनिक स्थानों पर न मनाया जाये। कोरोना के चलते सभी लेाग अपने-अपने घरों पर ही नये वर्ष का वेलकम करें। जिससे कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके। निर्देशों पर अमल कराने के लिए पुलिस अधीक्षक
![]() |
चौराहे पर मुस्तैद पुलिस बल। |
सतपाल अंतिल ने मातहतों को निर्देश जारी किये। जिसके चलते शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस की निगरानी रही। दोपहर से ही ज्यादातर चैराहों पर पुलिस बल तैनात रहा। आने-जाने वाले दो एवं चार पहिया वाहन सवारों को रोक-रोकर कर मास्क समेत वाहनों के कागजात चेक किये गये। कई दो एवं चार पहिया वाहनों का चालान भी किया गया। बाइक पर तीन सवारी बैठकर फर्राटा भर रहे युवाओं को भी पुलिस ने सबक सिखाने का काम किया। पुलिस कर्मियों ने युवाओं को चेताया कि नये वर्ष पर किसी तरह का हुड़दंग बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। यदि मार्ग पर चलते हुए हुड़दंग किया तो उनकी खैर नहीं होगी। कुल मिलाकर सड़कों पर इस बार फर्राटा भरते हुए वाहन नहीं दिखाई दिये। चेकिंग अभियान के चलते लोगांे ने गलियों का सहारा लिया।
No comments:
Post a Comment