बांदा, के एस दुबे । स्वास्थ्य विभाग और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के सयुंक्त तत्वधान में मेडिकल कालेज में गोल्डेन कार्ड को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित हुई। कार्यशाला में बड़ोखर खुर्द और नरैनी ब्लाक के अंतर्गत ग्राम प्रधान, सचिव, रोजगार सेवक और आरोग्य मित्र रहे। एनआरएलएम डिप्टी कमिश्नर कृष्ण करुणाकर पांडेय ने कहा कि गोल्डेन कार्ड गरीबों के लिए बहुत जरूरी है। शासन की मंशा है कि सभी पात्रों के गोल्डेन कार्ड बनाये जाएं। इसके लिए ब्लाक वार शिविर लगवाकर कार्ड बनाये गए हैं। लेकिन इसके बाद भी गांव से पात्र परिवार
वंचित रह गए है। इसके लिए अब गांववार शिविर लगवाकर कार्ड बनाए जाएंगे। इसके लिए पहले चरण में बड़ोखर खुर्द और नरैनी ब्लाक के अंतर्गत गांव में शिविर लगेंगे। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के बारे में जानकारी दी गई। दोनों ब्लाक के अंतर्गत 11 से 15 दिसंबर तक शिविर लगाए जाएंगे। सभी लोगों ने कोरोना की जांच कराई। इस मौके पर सीएमओ डा. एनडी शर्मा, खंड विकास अधिकारी नरैनी मनोज कुमार सिंह, नरैनी व बड़ोखर खुर्द अस्पताल के डाक्टर, आरोग्य मित्र के अलावा डीएमएम राकेश कुमार सोनकर, धर्मेन्द्र जायसवाल, अरुण लौर, बीएमएम राकेश कुमार, डीआरपी अशोक राज मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment