फ़िरोज़ाबाद, विकास पालीवाल । पालीवाल महाविद्यालय शिकोहाबाद के जंतु विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर एमपी सिंह ने 9 वर्ष के संघर्ष के बाद तीसरे प्रयास में आगरा विश्वविद्यालय शिक्षक संघ ( औेटा ) की कार्यकारिणी सदस्य के पद पर सफलता हासिल की है। इससे पूर्व में वह 2017 तथा 2014 में मामूली अंतर से चुनाव जीतने में असफल रहे ।
![]() |
चुनाव अधिकारी से जीत का सर्टिफिकेट लेते डॉक्टर एमपी सिंह । |
रविवार को आगरा विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के हुए चुनाव में डॉ सिंह ने विश्वविद्यालय से संबद्ध 39 महाविद्यालयों के शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं से वोट हासिल किए । डॉक्टर सिंह का कहना है कि यह संघर्ष की जीत है जो मेरे वरिष्ठ और कनिष्ठ शिक्षकों/ शिक्षिकाओं की जीत है । पुरानी पेंशन, लंबित मानदेय, कुछ भत्ते तथा कुछ विशेष प्रकार के अवकाश के लिए संघर्ष जारी रहेगा । शिक्षकों की हर तरह की समस्याओं में वो सहभागी रहेंगे ।
No comments:
Post a Comment