सरकारी रास्ते व चकरोड पर किया जा रहा है अवैध निर्माण
इलाकाई लोगों ने जिलाधिकारी लगाई कार्रवाई की गुहार
बांदा, के एस दुबे । सरकारी रास्ते व चकरोड पर दबंगों ने अवैध कब्जा शुरू कर दिया है। खड़ंजा उखाड़कर निर्माण कराया जा रहा है। इलाकाई लोगों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर मामले से अवगत कराते हुए तत्काल प्रभाव से निर्माण कार्य रुकवाए जाने की मांग की है। ताकि इलाकाई लोगों के आवागमन के लिए रास्ता बचा रह सके।
मामला मवई बुजुर्ग का है। वहां रहने वाले ग्रामीणों ने मंगलवार को जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपा। शिकायती पत्र में ग्रामीणों ने बताया कि मवई बुजुर्ग पेट्रोल पंप के ठीक सामने ग्राम सभा के सरकारी रास्ते/चकरोड पर एक दबंग रास्ते पर अवैध निर्माण करा लिया है, इसके चलते इलाकाई लोगों को आवागमन में परेशानियों का
![]() |
जिलाधिकारी को ज्ञापन देने आए मवई गांव के ग्रामीण |
सामना करना पड़ रहा है। नक्शे की बात करेें तो 15 वर्ष से सरकारी खड़ंजा सहित रास्ता है। ग्राम प्रधान के द्वारा खड़ंजा निर्माण कराया गया था। लेकिन दबंग द्वारा उस रास्ते पर जबरन गुंडई के बल पर खड़ंजा को उखाड़कर अवैध निर्माण कराया है, जिससे मुहल्लेवासियों को पानी निकासी के साथ ही आवागमन में मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि दबंग द्वारा किए गए अवैध निर्माण को तत्काल प्रभाव से रुकवाया जाए। इस मौके पर मवई गांव के ग्रामीण सुशील, रामबाबू, सदकुवा, बसंती, सरोज, मनोधा, फूलमती, संवरिया, रामदास, जयकरन, पप्पू प्रजापति, भोला आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment