फतेहपुर, शमशाद खान । चांदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भगौनापुर में एक सप्ताह पूर्व हुयी चोरी का खुलासा करते हुये चांदपुर थाना पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार करते हुये चोरी गयी बन्दूक, रायफल भारी मात्रा में कारतूस, खोखा एवं सब्बल बरामद किया है। वही पुलिस अधीक्षक सत्यपाल अंतिल ने खुलासा करने वाली टीम को दस हजार रूपये का इनाम देने की घोषणा की है।
पुलिस लाइन के सभागार में पत्रकारो से रूबरू होते हुये पुलिस अधीक्षक सत्यपाल अंतिल ने घटना का खुलासा करते हुये बताया कि थाने के भगौनापुर गांव निवासी मैथली शरण पुत्र स्व0 शान्तिस्वरूप जो सपरिवार कानपुर नगर में रहते है। जिन्होने हाजा थाने में तहरीर देते हुये कहा कि 22 दिसम्बर को घर वापस आये तो उनके घर का
![]() |
चोरी का खुलासा करते एसपी सत्यपाल अंतिल। |
दरवाजा टूटा मिला। अन्दर जा कर देखा तो घर में रखी डीबीबीएल 12 बोर, 25 कारतूस मै पट्टा के एवं 22 बोर रायफल एवं 12 कारतूस गांयब थे उधर घटना को गम्भीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार एवं जाफरगंज क्षेत्राधिकारी तीन टीमे गठित की गयी। जिस पर एक सप्ताह के अन्दर तीस दिसम्बर को मुखबिर की सूचना पर चांदपुर थानाध्यक्ष दीनदयाल सिंह उपनिरीक्षक राजेन्द्र कुमार त्रिपाठी, उपनिरीक्षक मनधीर ंसिंह, कास्टेबल पंकज कुमार, हरेन्द्र सिंह के साथ घटना का खुलासा करने के लिये अपने मुखबिरो का जाल बिछाये थे। तभी मुखबिर की सटीक सूचना पर आज सुबह साढे छः बजे थाने के कौंह नहर चैराहा पर नितीश कुमार गुप्ता पुत्र सतीश कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान अपना जुर्म कबूल करते हुये बताया कि वर्तमान प्रधान श्रषि वर्मा द्वारा कालोनी मागने पर उसके साथ अभ्रदता किया था। जिससे वह अपने आप को अपमानित महसूस कर रहा था। इसी लिये उसने पूर्व प्रधान मैथलीशरण के यहा घटना को अन्जाम दिया था और उसकी हत्या करने की फिराक में था। आरोपी के निशान देही पर पुलिस ने चोरी गयी डीबीबीएल बन्दूक फैक्ट्रीमेड 19 कारतूस, दो 12 बोर का खोखा, 22 बोर की रायफल फैक्ट्रीमेड एवं 7 जिन्दा कारतूस तभा साथ में सब्बल को उसकी निशान देही पर सूखे कूयें से बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक ने घटना की खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 10 हजार रूपये इनाम दिया है।
No comments:
Post a Comment