मूलभूत मुद्दों को लेकर चुनाव मैदान में उतरेगी पार्टी
फतेहपुर, शमशाद खान । आम आदमी पार्टी के यूपी चुनाव लड़ने की घोषणा से ही प्रदेश की सरकार घबरा गयी है। आम आदमी पार्टी दिल्ली मॉडल के दम पर उत्तर प्रदेश के सभी सीटों प्रत्याशी उतारकर 2022 का विधानसभा चुनाव लड़ने का काम करेगी। साथ ही प्रदेश के मंत्रियों द्वारा बहस की चुनौती स्वीकार करते हुए डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया बाइस दिसम्बर को प्रदेश की राजधानी लखनऊ आयंगे। उक्त बातें आम आदमी पार्टी के जिला संयोजक श्रीराम पटेल व जिला प्रभारी वेद प्रकाश वर्मा ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कही।
![]() |
पत्रकारों से बातचीत करते आप के जिला संयोजक श्रीराम पटेल व जिला प्रभारी वेद प्रकाश वर्मा। |
गुरुवार को कलक्ट्रेट स्थित मीडिया जनसम्पर्क केंद्र में पत्रकारों से वार्ता करते हुए संयोजक श्रीराम पटेल व जिला प्रभारी वेद प्रकाश वर्मा ने बताया कि आप के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की प्रदेश के विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा के साथ प्रदेश कमेटी द्वारा चुनाव की तैयारिया शुरू कर दी गयी है। उन्होंने बताया कि आप के चुनाव लड़ने की घोषणा से ही प्रदेश की सरकार में खलबली मच गयी है। मंत्रियों द्वारा दिल्ली मॉडल को फेल बताते हुए बहस की दी गयी चुनौती को स्वीकार करते हुए दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया बाइस दिसम्बर को दिल्ली मॉडल के शिक्षा स्वास्थ्य समेत अन्य मुद्दों पर बोलने के लिये प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रहेगे। प्रदेश के मंत्री उनसे खुली बहस कर सकते है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अभी तक जितनी भी पार्टियां आयी है। सबने जाति व धर्म आधारित राजनीति की गई है। आप के आने से प्रदेश के राजनीति की तस्वीर बदलेगी। आम आदमी पार्टी स्वास्थ्य शिक्षा, बिजली, साफ पानी जैसे मुद्दों पर चुनाव लड़ेगी और जीत दर्ज कराते हुए सरकार बनायेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी को चुनाव में जीत मिलने के बाद आप प्रदेश में दिल्ली मॉडल लागू करेगी। जिसमे मुफ्त बिजली, मुफ्त पानी, मुफ्त शिक्षा व मुफ्त चिकित्सा जैसी चीजें शामिल होंगी। साथ ही मोहल्ला क्लीनिक व चमचमाते हुए सरकारी स्कूल महिला सुरक्षा के लिये उचित प्रबन्ध साथ ही किसानों के हित के लिये स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू किया जायेगा। युवाओं के रोजगार के लिये कदम उठाये जायंगे। इस मौके पर जहानाबाद विधानसभा के संभावित प्रत्याशी अनूप कुमार सचान आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment