बबेरू, के एस दुबे । सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर पूर्व विधायक विशम्भर सिंह यादव पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ गांवों का भ्रमण कर रहे हैं। किसानों के समर्थन में किसान विरोधी बिल के बारे में लोगो को जागरूक किया गया। बैलगाड़ी यात्रा लोहरा से नारायनपुर तक निकली, जिसमे दो दर्जन बैलगाड़ी थी और एमएसपी
![]() |
गांव में किसानों से मुलाकात करते पूर्व विधायक विशंभर सिंह यादव |
के बारे में किसान भाइयों को बताया गया। इस दौरान पुत्तन सिंह, केके महंत, अखिलेश पाल, रज्जू वर्मा, रामभवन चंद्रवंशी, रामानुज यादव, ओमप्रकाश यादव, रामनरेश गौतम, पीसी राणा, देवेंद्र शुक्ला, राजेश यादव, अमित यादव, देवकुमार यादव, राजबहादुर यादव, रामनेवाज यादव, शिवशरन यादव, दशरथ निषाद सहित सैकड़ों समाजवादियो ने किसान यात्रा निकालकर लोहरा, ओझा नगर, खमरखा नरायनपुर, पछौहा, बीरा, दांदौ आदि गांवों का भ्रमण किया।
No comments:
Post a Comment