कृषि कानूनों और इलेक्ट्रिसिटी बिल वापस करने की मांग
बांदा, के एस दुबे । विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने कृषि कानूनों और इलेक्ट्रिसिटी बिल 2020 की वापसकी मांग के लिए आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में बिजली कर्मियों ने प्रदर्शन किया। पिछले 13 दिनों से संघर्षरत किसानों के समर्थन में मंगलवार को देश भर में 15 लाख बिजली कर्मचारियों, जूनियर इंजीनियरों और इंजीनियरों ने विरोध प्रदर्शन किया। उत्तर प्रदेश के बिजली कर्मचारियों ने सभी जनपदों और परियोजनाओं पर प्रदर्शन कर किसानों का समर्थन किया। संघर्ष समिति के पदाधिकारी पीयूष द्विवेदी, नवीन सिंह, कांता प्रसाद, राजेश श्रीवास, अनिल यादव,
![]() |
पीली कोठी में धरना देते बिजली कर्मचारी |
आनंद पाल, आलोक शर्मा ने बताया कि प्रदेश भर में सभी बिजली कर्मचारियों ने भोजन अवकाश के दौरान प्रदर्शन कर किसानों के साथ अपनी एकजुटता का प्रदर्शन किया। शहर के पीली केाठी पर विरोध सभा में बिजली कर्मचारी, जूनियर इंजीनियर और अभियंता शामिल हुए। बताया कि किसान संयुक्त मोर्चा के आवाहन पर चल रहे आंदोलन में कृषि कानूनों की वापसी के साथ किसानों की यह एक प्रमुख मांग है कि इलेक्ट्रिसिटी बिल 2020 वापस लिया जाए। किसानों का मानना है कि बिल के जरिए बिजली का निजीकरण करने की योजना है, जिसस बिजली निजी घरानों के पास चली जाएगी। बिल के साथ ही तीनो कृषि काननूों को वापस लिए जाने की मांग बिजली कर्मियों ने की है।
No comments:
Post a Comment