ट्रैक्टर ट्राली से मिट्टी की ढुलाई जारी
जहानाबाद-फतेहपुर, शमशाद खान । जिलाधिकारी के आदेशों को धता बताकर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में जेसीबी मशीन द्वारा मिट्टी का अवैध खनन जारी है। थाना क्षेत्र के ग्राम गोकुलपुर मजरे अकबरपुर नसीरपुर के समीप व ग्राम पंचायत एवं रिन्द नदी के समीप स्थान बदल बदल कर जेसीबी मशीन द्वारा मिट्टी का अवैध खनन कर प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टर ट्राली से मिट्टी की ढुलाई की जा रही है।
![]() |
सड़क पर फर्राटा भरता मिट्टी लदा ट्रैक्टर। |
गौरतलब बात यह है कि ट्रैक्टर चालक इस मिट्टी को ट्राली में भर कर मुगल मार्ग हाईवे पर जब फर्राटा भरते हैं तो मिट्टी ट्राली से उड़कर पीछे आ रहे बाइक सवारों तथा साइकिल सवारों एवं पैदल जा रहे लोगों की आंखों में जाती है। जिसके चलते कभी भी बड़ा हादसा होने की आशंका बनी रहती है। रात दिन जेसीबी मशीन द्वारा अवैध खनन कर ट्रैक्टरों से मिट्टी की ढुलाई के चलते क्षेत्र के लिंक मार्गो की हालत भी बद से बदतर होती जा रही है। क्षेत्र में खनन माफियाओं का यह खेल लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। बताते हैं कि इस खेल में शामिल एक खनन माफिया अपने को सत्ता पक्ष के करीबी होने का दावा कर पुलिस प्रशासन में अपना रौब गांठे है। सूत्रों की मानें तो इस खनन के खेल में पुलिस की खामोशी भी क्षेत्र में चर्चा का विषय है। जो जिलाधिकारी के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं।
No comments:
Post a Comment