वार्ड को सेनेटाइज करता पालिका कर्मी। वैश्विक महामारी कोरोना के साथ-साथ संचारी रोगों से लोगों को बचाने के लिए नगर पालिका परिषद द्वारा लगातार सफाई अभियान के साथ-साथ सेनेटाइज कराकर एंटी लार्वा का छिड़काव कराया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को हरिहरगंज वार्ड में अभियान चलाया गया।
![]() |
वार्ड को सेनेटाइज करता पालिका कर्मी। |
नगर पालिका परिषद के सफाई प्रभारी मो0 हबीब की देखरेख में सफाई कर्मियों की गैंग हरिहरगंज वार्ड पहुंची। जहां सफाई नायक मो0 नफीस की उपस्थिति में कर्मचारियों ने नाला-नालियों में जमा सिल्ट को बाहर निकालने का काम किया। तत्पश्चात मार्गों में फैले कूड़े को साफ किया और कर्मियों ने कूड़ा करकट एकत्र करके मुहल्ले को चकाचक किया। इसके बाद कर्मचारियों द्वारा पूरे वार्ड में सेनेटाइज अभियान चलाकर एन्टी लार्वा का छिड़काव कराया। सफाई प्रभारी मो0 हबीब का कहना रहा कि प्रत्येक वार्ड वासी का यह कर्तव्य है कि वह अपने आस-पास साफ-सफाई बनाये रखे। उन्होने कर्मचारियों को भी हिदायत दिया कि प्रत्येक दिन वार्ड की समुचित साफ-सफाई करायी जाये। यदि ऐसा न हुआ तो इसके जिम्मेदार सफाई नायक होंगे। इस मौके पर पालिका का अन्य स्टाफ भी मौजूद रहा।
No comments:
Post a Comment