विकास कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश
रिक्त पदों को भरने का शासन स्तर से करेंगें प्रयास
सुशासन दिवस तैयारियों, विकास एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक संपन्न
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। गुरुवार को दो दिवसीय दौरे पर जनपद आए प्रभारी मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी का व्यापारियों व पार्टी कार्यकर्त्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने लोनिवि निरीक्षण में आज शुक्रवार को आयोजित सुशासन दिवस की तैयारियों के संबंध में जनप्रतिनिधियों, पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की।
कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा में मंत्री नंदगोपाल गुप्ता ने अधिकारीयों से कहा कि लंबित विकास कार्यों में तेजी लाएं। पुरस्कार घोषित अपराधियों पर ईनाम राशि बढ़ाने और जल्द गिरफ्तारी किए जाने के निर्देश दिए हैं। पुलिस अधीक्षक से कहा कि लंबित विवेचनाओं का निस्ताकरण
![]() |
समीक्षा करते प्रभारी मंत्री। |
कराएं। इस दौरान गोवंश आश्रय स्थलों में ठंड से बचाव के पर्याप्त इंतजाम करने के निर्देश संम्बंधित अधिकारियों को देते हुए कहा कि मध्य प्रदेश के शिवपुर मॉडल की तरह पशुओं के नस्ल सुधार पर काम किया जाए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि आयुष्मान भारत के लाभार्थियों को ’फ्री ऑफ कॉस्ट कैम्प’ लगाकर शत प्रतिशत गोल्डन कार्ड शीघ्र बनवाएं। संयुक्त चिकित्सालय मानिकपुर में स्त्री रोग विशेषज्ञ न होने व स्टाफ की कमी होने पर मंत्री ने कहा कि शासन स्तर से रिक्त पदों को भरने के लिए प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर मानिकपुर विधायक आंनद शुक्ला, राज्य मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय, जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment